- एआरटीओ प्रशासन ने टीम के साथ परिसर में औचक निरीक्षण कर की कार्रवाई

KANPUR। आरटीओ में डीएम की रेड के बाद से अफसरों और दलालों में खलबली मची है। मंडे को एआरटीओ प्रशासन और एआरटीओ प्रवर्तन ने अपनी टीम के साथ डीएल सेक्सन समेत परिसर में औचक निरीक्षण कर दलालों को बाहर खदेड़ा। निरीक्षण के दौरान परिसर में मिले कई दलालों के पास बरामद हुए अप्लाई फार्म को जब्त किया गया। जिनको बाद में अप्लीकेंट के आने पर दलालों के माध्यम से काम न करने का आग्रह कर वापस दे दिया गया।

दर्ज कराया जाएगा मुकदमा

एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा ने बताया कि औचक निरीक्षण की दलालों को खदेड़ा गया है। साथ ही उनको दोबारा परिसर में दिखाई देने पर काकादेव थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि दलालों के साथ ही आफिस में काम करने वाले बाबुओं को चेतावनी दी गई है कि अगर आफिस का कोई भी स्टाफ दलाल से बातचीत करते पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।