कानपुर(ब्यूरो)। कोरोना की मार से घायल बाजार दोबारा पटरी पर लौट आया है और रफ्तार भी पकड़ ली है। इसकी गवाही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी किए गए आंकड़े भी दे रहे हैं। जिसके मुताबिक शहरों में करंट खातों में ट्रांजेक्शन में पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में तेजी आई है। इस दौरान अलग अलग तरह के खातों में डिपॉजिट भी बढ़ा है। वहीं क्रेडिट बढऩे की रफ्तार डिपाजिट के मुकाबले कम है। आरबीआई के डायरेक्टर कम्यूनिकेशंस अजीत प्रसाद की ओर से जारी बैंकों की डिपाजिट और क्रेडिट रिपोर्ट में कानपुर के बैंकों में हुए ट्रांजक्शंस में दो तिमाही के आंकड़े भी हैं।

बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर असर
बता दें कि कोरोना के पीक पर होने के चलते वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में अप्रैल और मई महीने कारोबार के लिहाज से बेहद खराब रहे थे। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रभाव की वजह से कोरोना कफ्र्यू लागू रहा,लेकिन वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कारोबार सिमटा तो उसका असर बैंकिंग ट्रांजेक्शंस पर भी पड़ा। वहीं जुलाई के बाद से कोरोना का असर कम होने लगा तो कारोबार ने भी रफ्तार पकड़ी। दिवाली तक कारेाबार अपनी पुरानी रफ्तार पर लौट चुका था। अब

कारोबार में आई तेजी
आईबीआई की ओर से साल 2021-22 की दूसरी तिमाही के खातों के हिसाब से रकम के जो आंकड़े जारी किए गए हैं। उसके मुताबिक कारोबार में आई तेजी का असर करंट अकाउंट में होने वाले ट्रांजेक्शंस से पता चल रहा है। पहली तिमाही जिसमें कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर ज्यादा था तब तीन महीनों में करंट खातों में 5469 करोड़ रुपए डिपाजिट हुए थे। वहीं दूसरी तिमाही में जब कोरोना वायरस का असर कम हुआ और कारोबार ने रफ्तार पकड़ी तो करंट खातों में जमा रकम भी बढ़ी। दूसरी तिमाही में करंट खातों में 6604 करोड़ रुपए जमा किए गए। यह रकम कानपुर के 639 बैंक शाखाओं में स्थित करंट अकाउंट्स में जमा की गई थी।
------------------

2021-22 की पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी में कितना बढ़ा डिपाजिट और क्रेडिट -

दूसरी तिमाही -
कुल ब्रांचें- डिपोजिट- क्रेडिट
639- 79489 29987

पहली तिमाही-
637-76472-29047
----------------
कितने तरह के खातों में कितनी रकम हुई जमा-

खाते- पहली तिमाही- दूसरी तिमाही
करंट- 5469-6604
सेविंग्स-27962-29190
टर्म- 43041-43694
टोटल-76472-79489
---------------
नोट- सभी राशि करोड़ में
-------------
फैक्टफाइल-
1135 करोड़ रुपए पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी में बढ़े करंट अकाउंट्स में
1228 करोड़ रुपए पहली तिमाही के मुकाबले दूसरे तिमाही में सेविंग्स अकाउंट्स में बढ़े
653 करोड़ रुपए टर्म खातों में बढ़ा डिपाजिट
3017 करोड़ रुपए अलग अलग खातों में पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी में ज्यादा हुए डिपाजिट
----------------