कानपुर (ब्यूरो) आग की वजह से सब कुछ गंवा बैठे बिजनेसमैन के मुताबिक कोपरगंज होजरी व रेडीमेड मार्केट का ही हर महीने लगभग 800 करोड़ का कारोबार है। हर वर्ष करोड़ों रुपए जीएसटी व इनकम टैक्स के रूप में मार्केट से जाता है। बावजूद इसके मार्केट में सुविधाएं या सुरक्षा के नाम पर कोई इंतजाम नहीं है.अपनी दुकानों और गोदामों में करोड़ों रुपये का माल आंखों के सामने धू धूकर जलते देख रहे कारोबारियों के चेहरे उतरे हुए हैं। आग की लपटों ने उन्हें अंदर से बुरी तरह हिला दिया है। कुछ कारोबारी बात करते करते रो देते हैं तो कुछ भावुक हो उठते हैं।

टैक्स भरने की मशीन नहीं है व्यापारी
हमराज सुपर व हमराज कांप्लेक्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे ने बताया कि मार्केट से हर महीने करीब 800 करोड़ रुपये का कारोबार होता है और इसका जीएसटी भी जाता है। बिजनेस करने वाले इनकम टैक्स भी भरते हैं। फिर भी सुरक्षा या सुविधाओं के कोई इंतजाम नहीं है। अगर इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी तो व्यापारी तो निवेश करने में डरेगा। कोपरगंज का यह रेडीमेड मार्केट ही नहीं सिटी के अन्य तमाम मार्केट भी असुरक्षा के घेरे में हैं। हमराज कांप्लेक्स के सामने ही रहने वाले कानपुर गल्ला आढ़तिया संघ के उपाध्यक्ष अजय बाजपेई के मुताबिक इस तरह से जीवन भर की कमाई खाक होने से कारोबारी भयभीत हैं। बिजनेसमैन केवल टैक्स देने की मशीन नहीं है, मार्केट्स में सुरक्षा के प्रॉपर इंतजाम होने चाहिए।