कानपुर (ब्यूरो)। बीएसएनएल ने बेस ट्रांसमिशन सिस्टम (बीटीएस)की टेङ्क्षस्टग शुरू कर दी है। पहले चरण में 70 टॉवर्स से एक साथ फोर जी सेवा शुरू करने की प्लानिंग है.इस दौरान एक टॉवर से ढाई किलोमीटर दायरे में सिग्नल पहुंचेंगे। मजबूत सिग्नल मिलने से काल ड्राप होने, मोबाइल न मिलने की समस्या दूर होगी। बीएसएनएल के सिग्नल मल्टीस्टोरी के बेसमेंट में भी काम करेंगे।

700 मेगा हटर््ज स्पेक्ट्रम
बीएसएनएल 4जी सर्विस उपलब्ध कराने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहा है। ये सर्विस शुरू करने के लिए टॉवर्स का सर्वे जनवरी में किया गया था। सर्वे पूरा होने के बाद टॉवर्स को अपग्रेड करने तथा इक्विपमेंट्स इंस्टालेशन का कार्य शुरू किया गया। बीएसएनएल ने 4जी सेवा के लिए मेड इन इंडिया इक्विपमेंट्स का यूज किया है। इन इक्विपमेंट्स से 700 मेगा हर्ट्ज स्पेक्ट्रम का मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराएगा। मौजूदा समय में बीएसएनएल के 3.16 लाख कन्ज्यूमर है। बीएसएनएल आफिसर्स का कहना है कि 4जी सर्विस शुरू होने के बाद इनकी संख्या में वृद्धि की उम्मीद है।
बीएसएनल के जीएम प्रभांश यादव ने बताया कि 4जी सर्विस के लिए बीटीएस की टेङ्क्षस्टग की जा रही है। पहले चरण में 70 टावर्स से एक साथ 4जी सर्विस शुरू की जाएगी।