-झांसी से कानपुर भीमसेन तक डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान कहा

KANPUR। कानपुर-मानिकपुर-जबलपुर, एमपी रूट में अनलॉक के बाद इसी सप्ताह से कैंसिल चल रही ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा। यह जानकारी झांसी डिवीजन के डीआरएम ने झांसी से भीमसेन कानपुर तक डबल ट्रैक के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के दौरान दी। भीमसेन स्टेशन पर कई पैसेंजर्स सुविधाएं न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। डीआरएम के मुताबिक झांसी-कानपुर भीमसेन डबल ट्रैक का काम लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुआ है। तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

कानपुर-मानिकपुर मेमू बहाल

झांसी डिवीजन के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया की डबल ट्रैक निर्माण कार्य व लॉकडाउन की वजह से कानपुर-मानिकपुर, कानपुर-झांसी एक्सप्रेस, कानपुर-चित्रकूट समेत कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई थी। अभी सिर्फ कानपुर-मानिकपुर मेमू के संचालन को हरी झंडी दी गई है। जल्द ही रूट की अन्य ट्रेनों को भी शुरू किया जाएगा।

------

पैसेंजर्स की समस्या को देखते हुए कानपुर-मानिकपुर, झांसी, आगरा कैंट, भोपाल समेत एमपी रूट में इसी सप्ताह कई ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू करने की प्लानिंग है।

मनोज सिंह, पीआरओ, झांसी डिवीजन