- कन्नौज से सौरिख जाते समय तालग्राम क्षेत्र में कार का एक्सल टूटने से डिवाइडर से टकराई कार

KANPUR : किदवई नगर में रहने वाले डॉक्टर कन्नौज सीएमओ के पास से किसी से मिलकर वापस आ रहे थे। तभी कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर उनकी तेज रफ्तार कार का एक्सल टूट गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में उनकी मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। सौरिख स्थित स्वाति हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर पीसी दीक्षित शनिवार को कार से कन्नौज सीएमओ कार्यालय गए थे। कार में उनके साथ नीलेश निवासी आजाद नगर सौरिख, आशुतोष निवासी निगोह छिबरामऊ, संगीता निवासी नई बस्ती सौरिख, डॉ। अमित शर्मा निवासी झांसी थे। कार पीसी दीक्षित चला रहे थे.कन्नौज से सौरिख जाते समय तालग्राम क्षेत्र में कार का एक्सल टूट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने डॉ। पीसी दीक्षित को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर पीसी दीक्षित मूल रूप से फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद के सलेमपुर गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में कानपुर के किदवई नगर में रहते हैं।