-व्यापमं घोटाले में पूछताछ के लिए डॉ। नवनीत कुमार को सीबीआई की विशेष अदालत ने बुलाया

>kanpur@inext.co.in

KANPUR: मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। नवनीत कुमार को सीबीआई की विशेष अदालत ने मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले मामले में तलब किया है। व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने इससे पहले भी जीएसवीएम के कई डॉक्टर्स से पूछताछ की है। सूत्रों की मानें तो व्यापामं घोटाले के कानपुर कनेक्शन में सीबीआई को कई और पुख्ता सबूत मिले हैं जिसके बाद वो एक्टिव हो गई है। देश को हिला देने वाले इस घोटाले की शुरुआत कानपुर से हुई थी। इसके सबूत पहले ही सीबीआई को मिल चुके हैं। सीबीआई कोर्ट के डॉ। नवनीत कुमार को तलब करने की खबर के बाद मेडिकल कॉलेज में जगह-जगह सीनियर और जूनियर डॉक्टर्स चर्चा करने लगे। बता दें कि सीबीआई के राडार पर जीएसवीएम के कई और डॉक्टर्स हैं। जिनके खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है।