- 5 टीचस की टीम बनाएगी रिजल्ट, 2 स्कूल के और 2 बाहरी टीचर्स होंगे, 15 जुलाई तक बोर्ड करेगा फाइनल

KANPUR: 10वीं क्लास की तरह ही पांच टीचर्स की टीम सीबीएसई 12वीं का रिजलट तैयार करेगी। स्कूल के प्रिंसिपल इस कमेटी के चेयरमैन होंगे। इन पांच शिक्षकों की टीम में दो टीचर जहां स्कूल के प्रिंसिपल अपने स्कूल से रख सकेंगे और वहीं दो टीचर बाहरी स्कूल के होंगे। मा‌र्क्स का आंकलन करते समय किसी तरह की हेराफेरी न हो, इसलिए बोर्ड ने टीम में बाहरी टीचर्स को स्थान दिया है। बोर्ड की ओर से इस संबंध में सारे दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने जो मा‌र्क्स का निर्धारण करने का फार्मूला बनाया है, उसका ध्यान रखते हुए टीचर्स को रिपोर्ट कार्ड बनाना होगा।

वेबसाइट पर 8 तक करें अपलोड

गुरुनानक माडर्न स्कूल के अकादमिक इंचार्ज विवेक अवस्थी ने बताया कि स्कूलों की ओर से सीबीएसई की वेबसाइट पर आठ जुलाई तक अंक अपलोड करने होंगे और फिर 15 जुलाई तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट फाइनल कर लिया जाएगा।

सीबीएसई ने रिजल्ट तैयार करने के जो निर्देश दिए हैं, उन्हें देखते हुए सभी प्रिंसिपल को यह काम बेहद गंभीरता के साथ करना होगा।

- बल¨वदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई