-न्यू एजूकेशन पॉलिसी के तहत कांटीन्यूअस प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम होगा आर्गनाइज

- सभी टीचर्स का पार्टिसिपेशन होगा जरूरी, नहीं लिया जाएगा टीचर्स से कोई भी शुल्क

- 50 घंटे के ऑनलाइन सेशन में कंपसलरी होगा पार्टिसिपेशन

- 150 है जिले में सीबीएसई के स्कूलों की संख्या

-10 हजार स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं हर साल सीबीएसई के स्कूलों में

KANPUR: सीबीएसई टीचर्स की स्किल और डेवलप करेगा.नई शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई बोर्ड की ओर से कांटीन्यूअस प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम (सीपीडी) शुरू किया जाएगा। इसमें सभी टीचर्स का पार्टिसिपेशन जरूरी है। बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों को एक साल में 50 घंटे का ऑनलाइन सत्र अनिवार्य रूप से अटैंड करना होगा।

नए बदलाव की मिलेगी जानकारी

इस सेशन में उन्हें नई शिक्षा नीति के तहत होने वाले विभिन्न बदलावों के विषय में एक्सप‌र्ट्स जानकारी देंगे। इस संबंध में बोर्ड की ओर से निदेशक स्किल शिक्षा एवं प्रशिक्षण डॉ। बिस्वजीत साहा ने सर्कुलर जारी कर दिया है। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से कहा है, कि वह इसकी जानकारी स्कूल में सभी शिक्षकों को दें दे, जिससे अधिक से अधिक शिक्षक इसमें पार्टिसिपेट कर सकें। टीचर्स को बोर्ड की ओर से हर महीने दो सेशन में फ्री में पार्टिसिपेशन का भी मौका मिलेगा।

बोर्ड की साइट पर ट्रे¨नग ¨वग का ¨लक

सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड की वेबसाइट पर ट्रे¨नग ¨वग का ¨लक होगा। इस ¨लक पर क्लिक करते ही शिक्षक ऑनलाइन ट्रे¨नग प्रोग्राम में प्रतिभाग कर सकेंगे।

इन टॉपिक्स पर होगा कम्युनिकेशन

- इनोवेटिव पैडागोजिज

- टी¨चग लर्निंग प्रैक्टिसेस

- इंटीग्रेशन ऑफ आर्ट, स्पोर्ट एंड आइसीटी इन क्लासरूम

- इंटीग्रेशन ऑफ लाइफ स्किल्स इन क्लासरूम एंड एव्रीडे लाइफ

- साइबर सेफ्टी, ब्लेंडेड लर्निंग, ट्वेंटी फ‌र्स्ट सेंचुरी स्किल्स, चाइल्ड साइकोलॉजी

सीबीएसई की यह पहल बेहद सराहनीय है। सभी शिक्षकों को इस ऑनलाइन सत्रों में हिस्सा जरूर लेना चाहिए।

- बल¨वदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई