कानपुर (ब्यूरो) एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि इस्पात नगर पनकी के कटारिया चौराहा के पास केमिकल गोदाम बना हुआ था। शुक्रवार शाम को आग लगते ही वहां के कर्मचारी काम छोड़कर भाग निकले। केमिकल होने के चलते पूरी फैक्ट्री आग का गोला बन गई है। एहतियातन 200 मीटर के दायरे में सभी मकान खाली करा दिए गए।

केमिकल होने से परेशानी
सीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। केमिकल होने के चलते आग बुझ नहीं रही है। फायर ब्रिगेड के जवान आग को आगे बढऩे नहीं दे रहे हैं। वहीं एसीपी ने बताया कि फैक्ट्री मालिक का पता नहीं चल सका है। पड़ोसियों के मुताबिक, किसी अवस्थी का केमिकल गोदाम हैं। पुलिस ने फोन पर अवस्थी से संपर्क करके उन्हें मौके पर बुलाया है। जिससे पता चल सके कि गोदाम में कैसा और कितनी मात्रा में केमिकल था। उसी आधार पर प्लानिंग कर आग को काबू किया जा सके।