कानपुर (ब्यूरो) मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और डीजीपी डीएस चौहान को मंगलवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे कानपुर पुलिस लाइन पहुंचना था, लेकिन कानपुर देहात में कार्यक्रम स्थलों के निरीक्षण में देरी हो गई। प्रशासन और पुलिस के दोनों आला अधिकारी सरकारी हेलीकाप्टर से दोपहर सवा बजे पुलिस लाइन में उतरे। हेलीपैड से वे सीधे पुलिस लाइन स्थित सभागार पहुंचे और करीब 55 मिनट तक पुलिस आयुक्त विजय ङ्क्षसह मीना, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, डीएम नेहा शर्मा की मौजूदगी में विभिन्न विभागों की बैठक ली। दोनों अधिकारियों को मर्चेंट चैंबर भी जाना था, जहां राष्ट्रपति का कार्यक्रम प्रस्तावित है, लेकिन उन्होंने देरी होने की वजह से वहां का निरीक्षण नहीं किया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अधिकारियों ने सुरक्षा और कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारियां ली। कुछ सुझाव दिए हैं, जिनका पालन कराया जाएगा।

परौंख में तैयारियों की देखी हकीकत
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर परौंख गांव में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। तैयारियों की हकीकत परखने के लिए मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा व डीजीपी देवेंद्र ङ्क्षसह चौहान हेलीकाप्टर से पहुंचे। पथरी देवी मंदिर के बगल के रास्ते पर बैरीकेङ्क्षडग करने व वहां लगे बाक्स को हटाने के निर्देश दिए। गांव के महिला समूह को उन्होंने आमदनी अच्छी हो इसके लिए अधिकारियों से पूरा सहयोग करने की बात कही। उन्होंने गांव में विकास कार्यों की जिम्मेदारी निभा रहे अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से एक-एक कर कार्यों की प्रगति समझी। स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में खानापूर्ति नहीं चलेगी।

बेहतर व्यवस्था पर दी शाबाशी
कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे आठ हेलीपैड और तैयार हो रहे पंडाल और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच कर आवश्यक निर्देश दिए। काफी हद तक व्यवस्थाएं बेहतर मिलने पर डीएम व सीडीओ की पीठ थपथपाई। इस मौके पर कमिश्नर डा। राजशेखर, आइजी प्रशांत कुमार, एसपी स्वप्निल ममगाई, एडीएम प्रशासन गरिमा ङ्क्षसह, एडीएम वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, पीडी दिनेश कुमार यादव उपस्थित रहे।

समूह की महिलाओं ने दिया कुर्ता
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा व प्रभारी डीजीपी देवेंद्र ङ्क्षसह चौहान को पंडित बाबा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खुद के बनाए कुर्ता पैजामा व सदरी भेंट की तो दूसरे समूह की अध्यक्ष रंजना देवी ने ब्लाक मिशन मैनेजर प्रियंका विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम के साथ बुकनू, बेसन, चना, सत्तू आदि उत्पाद का गिफ्ट भेंट किया।

दोबारा करेंगे निरीक्षण
मुख्य सचिव ने विकास कार्यों को देखा और कुछ खामियां दूर करने के निर्देश भी दिए उन्होंने सुधार के लिए कुछ दिनों का समय देते हुए कहा कि जल्द ही दोबारा निरीक्षण करेंगे किसी प्रकार की गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई होगी।

खेल मैदान में बच्चों का खेलना शुरू
पथरी देवी मंदिर के पास बने खेल मैदान में मंगलवार धूप होने के बावजूद बच्चे बैंटङ्क्षमटन, वालीबाल, दौड़, रस्सी कूद करते नजर आए। रस्सी कूद कर रही लक्ष्मी, प्रिया, लाली आदि ने बताया कि गांव में खेल मैदान बन गया अब खूब खेलने को मिलेगा।