कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम ने ऐतिहासिक नानाराव पार्क का ब्यूटीफिकेशन और रेनोवेशन स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कराया है। जिसमें मॉर्निंग वॉकर्स के लिए सिथेंटिक ट्रैक भी बनाया गया है। वर्ष 2019 से 9.76 करोड़ की लागत से कार्य चल रहा था। सोमवार को इनॉग्रेशन के साथ ही यह पब्लिक के लिए खोल दिया गया है। इनॉगे्रशन के दौरान कमिशनर डॉ। राजशेखर, डीएम विशाख जी, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा, पार्षद यशपाल समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा मंत्री, मेयर समेत सभी ने नानाराव पार्क के शहीद स्थल पर फूल अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

एक नजर में नानाराव पार्क

25 एकड़ में फैला है नानाराव पार्क

18 फरवरी 2019 को रेनोवेशन वर्क का शुभारंभ

9.76 करोड़ रुपए से बदली नानाराव पार्क की तस्वीर

5.09 करोड़ रुपए से ङ्क्षसथेटिक साइकिल ट्रैक व पाथ-वे

1.61 करोड़ रुपए से पार्क के चारों तरफ बाउंड्रीवाल व गेट

1.23 करोड़ रुपए से हर्बल पार्क, गमले व बेंच

1.82 करोड़ रुपए से आधुनिक लाइटें, पेयजल व शौचालय