कानपुर(ब्यूरो)। चकेरी के जाजमऊ में वेडनसडे को एक सिटी बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इस दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को फुटपाथ पर चढ़ाकर पेड़ से टकराकर रोका। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। साथ ही बस ड्राइवर, कंडक्टर समेत सभी सवारियां सुरक्षित बच गए।

छह सवारियां थीं
बिल्हौर के सुभाष नगर निवासी अभय मिश्रा कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में बस ड्राइवर है। उन्होंने बताया कि वह जाजमऊ से आईआईटी के रूट की बस चलाते है। वेडनसडे दोपहर को वह जाजमऊ चुंगी से चौराहे से बस लेकर सर्किट हाउस के रास्ते से जा रहे थे। इस दौरान बस में गुमटी निवासी कंडक्टर अभिषेक मिश्रा समेत 6 सवारियां मौजूद थी। रास्ते में मोतीनगर के पास सवारी बैठाने के लिए उन्होंने बस रोकी। जिसके बाद जब उन्होंने बस आगे बढ़ाई तो उन्हें लगा कि बस का ब्रेक काम नहीं कर रहा है। जिसके बाद उन्होंने भीड़भाड़ वाला इलाका होने के बावजूद सूझबूझ दिखाते हुए बस को फुटपाथ पर चढ़ा दिया। साथ ही फुटपाथ पर लगे एक पेड़ से टकराकर बस को रोक लिया।

ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ
बस में बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बस टकराने के बाद आस-पास के दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही हादसे के दौरान बस में बैठी सवारियां तो घबरा गई थी। लेकिन हादसा टलने के बाद सभी ने ड्राइवर की सूझबूझ को सराहा।