- सीएसजेएम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं

- रेग्युलर टीचर्स को मिला चांस, अभी 352 है संख्या

KANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के रेग्युलर टीचर्स के लिए सुपरवाइजर बनने का रास्ता साफ हो गया है। टीचर्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर सुपरवाइजर बनने संबंधी फार्म को भर सकेंगे और आवेदन कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी में डीन एकेडमिक्स प्रो.संजय स्वर्णकार ने बताया कि इसके लिए लास्ट डेट 23 जून रखी गई है। इस सुपरवाइजर के लिए योग्यता समेत अन्य जानकारियां भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई हैं। 2019 में जब पीएचडी के एंट्रेंस एग्जाम हुए थे, तब सुपरवाइजर की कुल संख्या 352 थी। हालांकि अब इस संख्या को बढ़ाने की तैयारी है।

23 से 30 जून तक होगी स्क्री¨नग

यूनिवर्सिटी में सुपरवाइजर के लिए जो फार्म 23 जून तक आएंगे, उसके बाद प्रोफेसर व प्रशासनिक अफसर उनकी स्क्री¨नग 30 जून तक करेंगे। फिर वाइस चांसलर के द्वारा सात जुलाई तक अंतिम फैसला होगा और सभी चयनित सुपरवाइजर की पूरी लिस्ट तैयार हो जाएगी।