कानपुर (ब्यूरो) सीएम आगमन को लेकर डीएम विशाख जी समेत अन्य आला अधिकारी अलर्ट पर हंै। ग्राउंड पर एंट्री के लिए तीन रास्ते बनाए गए हैं। इस दौरान नवाबगंज होते हुए कॉलेज के अंदर से सीएम की फ्लीट आएगी, जबकि पंडाल के पिछले गेट से वीवीआईपी को एंट्री मिलेगी। इसके अलावा कॉलेज की बाउंड्री तोड़कर एक गेट बनाया गया है, जहां से आम पब्लिक को एंट्री दी जाएगी। विकास नगर से बैराज रोड की तरफ से रास्ता बनाया गया है, वहां से भी एंट्री दी जाएगी।

20 लाभार्थियों को चाबी
प्रबुद्धजन सम्मेलन में 11 विभागों के 12 हजार 500 लाभार्थी को भी बुलाया गया है। इसमें स्वनिधि व आवास योजना के 5500, उज्जवला योजना के 2000 और कन्या विवाह सहायता योजना और मातृ शिशु के 1500 लाभार्थी लाए जाएंगे। इसके अलावा सीएम सम्मेलन में 51 लोगों से संवाद भी करेंगे। इसमें व्यापारी, डॉक्टर, उद्यमी और शिक्षक शामिल किए गए हैं। साथ ही बीस लाभार्थियों को मंच से पीएम आवास की चाबी, लोन का चेक और स्वयं सहायता समूहों को सीएम सौंप सकेंगे।

डेढ़ घंटे शहर में रहेंगे
सीएम योगी के आगमन पर नगर निगम ने वीएसएसडी कॉलेज के चारों ओर साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया है। डिवाइडर पर पेंटिंग, वॉल पेंटिंग, पेड़ों की छटाई, घास कटाई करने के साथ एरिया में सैकड़ों डस्टबिन रखे गए हैं। सीएम कार्यक्रम के दौरान शहर को 335 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी देने जा रहे हैं। जिसमें नगर निगम, स्मार्ट सिटी, केडीए, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों कई प्रोजेक्ट शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ लगभग डेढ़ घंटा कानपुर में रहेंगे।