कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8-9 में फूड स्टॉल में लगी आग को लेकर अफरातफरी का माहौल था। वहीं दूसरी ओर प्लेटफार्म दो पर एसी कोच के पैसेंजर्स जमकर हंगामा काट रहे थे। पैसेंजर्स का हंगामा करने का कारण ट्रेन के एसी थर्ड क्लास के दो कोचों में कूलिंग न होना था। कोच में कूलिंग न होने से परेशान पैसेंजर्स ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर लगभग डेढ़ घंटे तक ट्रेन को रोक रखा था। समस्या खत्म होने के बाद ही पैसेंजर्स ने कानपुर से ट्रेन को आगे बढऩे दिया।

गर्मी में उबल गए दर्जनों पैसेंजर्स
मंडे की दोपहर 12.55 बजे ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर खड़ी हई थी कि बी-1 व बी-2 कोच के पैसेंजर्स कोच से उतर प्लेटफार्म पर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे तो पैसेंजर्स ने अपनी समस्या बताई। पैसेंजर्स का कहना था कि लखनऊ के आगे से दोनों कोचों में कूलिंग नहीं हो रही है। ऐसी भीषण गर्मी में एसी कोच में बैठना दुश्वार हो गया है। शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। दोनों कोचों के पैसेंजर्स ने कोच की एसी चलने के बाद ही ट्रेन कानपुर से आगे रवाना होने की जिद पर अड़ गए। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर एसी टेक्नीशियन की टीम को भेजा। दोनों कोच की एसी ठीक होने में लगभग डेढ़ घंटा लग गया। जिसके बाद ट्रेन दोपहर 2.33 बजे कानपुर से आगे रवाना हुई। जबकि ट्रेन का कानपुर में आने का समय दोपहर 12.40 बजे हैं।