- फेमस यूनिवर्सिटीज में इस एग्जाम को पास करने पर मिलता है एडमिशन

- मस्तिक के बारे में और जानकारी के लिए आईआईटी में बना नया डिपार्टमेंट

- 20 फरवरी को होना है आईआईटी कानपुर का यह एग्जाम

- 03 साल से हो रहा है कॉग्जेट, फेमस इंस्टीट्यूट में मिलता है एडमिशन

- 800 स्टूडेंट्स शामिल होंगे देशभर से इस एग्जाम में

KANPUR: 20 फरवरी को कॉग्जेट-2021 होना है। आईआईटी कानपुर की ओर से होने वाला यह एग्जाम ऑनलाइन होगा। पहली बार स्टूडेंट्स घर से ही एग्जाम दे सकेंगे। कॉग्नेटिव साइंस ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट में देश भर से 800 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। क्वैश्चन पेपर रिसर्च बेस्ड आएगा। जिसमें डिस्क्रिप्टिव आंसर देने होंगे। जिन स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होगा उन्हें आईआईटी कानपुर, दिल्ली, ट्रिपल आईटी हैदराबाद, चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी, सीबीसीएस यूनिवर्सिटी में एमएस (पोस्ट ग्रेजुएट) और पीएचडी में एडमिशन मिलेगा।

गेट की तरह होते हैं एडमिशन

ऑफिसर्स के मुताबिक, कॉगजेट में एडमिशन ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) की तरह ही होते हैं। इसमें सेलेक्शन के बाद स्टूडेंट्स के इंटरव्यू होते हैं। कटऑफ लिस्ट भी जारी होती है।

यूनिवर्सिटीज सहयोग कर रही

- आईआईटी दिल्ली

- ट्रिपल आईटी हैदराबाद

- पंजाब यूनीवर्सिटी

- सीबीसीएस यूनीवर्सिटी

सेंटर्स कहां-कहां बनेंगे

- कानपुर

- प्रयागराज

- दिल्ली

- कोलकाता

- मुंबई

- चंडीगढ़

- चेन्नई

- गांधीनगर

- समेत देश भर में 12 सेंटर

कोग्नेटिव साइंस का बना डिपार्टमेंट

कोग्नेटिव साइंस मस्तिष्क पर बेस्ड साइंस है, जिसमें दिमाग के फंक्शन, उसकी सक्रियता, व्यवहार और अन्य मुद्दों पर काम होता है। आईआईटी कानपुर में कॉग्नेटिव साइंस का नया डिपार्टमेंट पिछले महीने की बनाया गया है, जिसमें नए सेशन से स्टडी शुरू हो जाएगी। इसके बनने से करीब तीन साल पहले से कॉग्जेट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आईआईटी दिल्ली, ट्रिपल आइटी हैदराबाद, पंजाब यूनीवर्सिटी और सीबीसीएस यूनीवर्सिटी सहयोग कर रही हैं।

कोविड-19 की वजह से ऑनलाइन

हर वर्ष देश भर में करीब 11 से 12 सेंटर्स बनाए जाते थे, लेकिन इस साल कोविड-19 के असर को देखते हुए ऑनलाइन एग्जाम कराने का निर्णय हुआ।

10 क्वैश्चन पूछे जा सकते

- प्रो। हरीश कार्निक ने बताया कि छह फरवरी तक फार्म भरे गए

- जबकि 12 फरवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा रहे हैं।

-16 फरवरी को मॉक टेस्ट आयोजित किया गया था

- जिसमें सुबह नौ से शाम पांच बजे तक स्टूडेंट्स शामिल हुए

- कॉग्जेट में करीब 10 क्वैश्चन पूछे जा सकते हैं। समय तीन घंटे निर्धारित है।