कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट पर इलेक्शन को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सरसैया घाट स्थित सभागार में इलेक्शन कंट्रोल रूम बनाया गया था। मार्निंग से ही ऑफलाइन व ऑनलाइन कंप्लेन आना शुरू हो गई। कंट्रोल रूम में दोपहर 12 बजे मंडलायुक्त अमित गुप्ता व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। इससे पहले 11.45 बजे दोनों सामान्य इलेक्शन आब्जर्वर्स कानपुर सीट की डी रत्ना और अकबरपुर सीट की डा। कादम्बिनी कंट्रोल रूम पहुंची।

दोनों आब्जर्वर्स ने पोलिंग सेंटर में तैनात जोनल मजिस्ट्रेट की कंट्रोल रूम से पेटिओ एप के जरिए ऑनलाइन लोकेशन चेक की। हर जोनल मजिस्ट्रेट के व्हीकल में लगे जीपीएस सिस्टम के जरिए उनकी लाइव लोकेशन के साथ-साथ उनका व्हीकल कितने किमी चला इसकी पूरी डिटेल सामने आ गई।

12 बजे तक कोई डेटा नहीं

मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने कंप्लेन के निस्तारण को लेकर दोपहर 12 बजे तक कोई डाटा न मिलने पर अफसरों को फटकार लगाई। कंट्रोल रूम में आने वाली कंप्लेन और उसके निस्तारण के डेटा की जानकारी 12 बजे तक नोडल प्रभारी उपलब्ध नहीं करा सके

। इस पर मंडलायुक्त ने सीडीओ और डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर से नाराजगी जाहिर की। साथ ही जल्द पूरी लिस्ट बनाने का आदेश दिया। जिसके बाद से आनन फानन में कंट्रोल रूम में आने वाली कंप्लेन का डेटा तैयार करना शुरू किया गया।