-ट्यूजडे को 349 पेशेंट ने दी कोरोना को मात, 44 पेशेंट हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, 305 ने पूरा किया होम आइसोलेशन

-अब तक 20,806 पेशेंट जीत चुके हैं कोरोना की जंग, शहर में एक्टिव केस बचे 3426, 7 पेशेंट ने तोड़ा दम

KANPUR: प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट की सख्ती के बाद सिटी में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे आने लगा है। कमिश्नर, डीएम और सीएमओ लगातार हॉस्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का असर भी दिखने लगा है। ट्यूजडे को सिर्फ 99 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं कोरोना को मात देने में 349 कामयाब हुए हैं। शहर के कोविड हॉस्पिटल से 44 पेशेंट को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया और 305 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है। वहीं कोरोना से 7 और की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 656 पहुंच गई है। अब तक शहर में 24,888 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 20,806 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 3426 बचे हैं।

गंभीर बीमारियों से थे ग्रसित

सीएमओ डॉ। अनिल मिश्र के मुताबिक कोरोना से मरने वाले पेशेंट पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। मृतक मधुमेह, हाइपरटेंशन, सेप्टीसीमिया, एनीमिया, सीओपीडी, एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस ¨सड्रोम व निमोनिया से पीडि़त थे। उनमें से हैलट के कोविड हॉस्पिटल में 5 व एसपीएम हॉस्पिटल में 2 पेशेंट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो मौतों को पोर्टल पर विलंब से अपडेट किया गया है।

---------------

यहां के हैं मृतक

-किदवई नगर निवासी 85 वर्षीय व 84 वर्षीय पुरुष

-केशव नगर निवासी 80 वर्षीय पुरुष

-जनरलगंज निवासी 73 वर्षीय पुरुष

-कल्याणपुर निवासी 62 वर्षीय पुरुष

-पांडु नगर निवासी 50 वर्षीय पुरुष

-नवीन नगर निवासी 50 वर्षीय महिला

-------------------

कोरोना से बैंक कर्मी की मौत

बिधनू स्थित भारतीय स्टेट बैंक के 59 वर्षीय कोरोना संक्रमित लिपिक की मंडे को इलाज के दौरान मौत हो गई। ट्यूजडे को बैंक शाखा के सभी कर्मचारियों की जांच कराई गई, जिसमें दो कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें होम क्वारंटाइन कराया गया है। दो दिन के लिए बैंक को भी बंद कर दिया गया है।

------------

इन एरियाज से हैं नए पॉजिटिव पेशेंट

गंगापुर, कोयला नगर, शारदा नगर, विकास नगर, नौबस्ता, नेहरू नगर, हर्ष नगर, शिवकटरा, रतनलाल नगर, किदवई नगर, रामनारायण बाजार, विजय नगर, कुली बाजार, विनायकपुर, पार्वती नगर, परमट, बेकनगंज, सिविल लाइंस, काकादेव, नवीन नगर, हरजेंद्र नगर, मेडिकल कॉलेज कैंपस, कल्याणपुर, अर्मापुर समेत अन्य।