- जितने संक्रमित पूरे साल में नहीं मिले उससे ज्यादा एक महीने में आए सामने

KANPUR: बीते एक साल से ज्यादा वक्त से कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे कानपुर पर अप्रैल सबसे भारी पड़ा। बीते 12 महीनों में जितने कोरोना संक्रमित शहर में मिले। उससे ज्यादा अप्रैल महीने में ही मिले। सरकारी आंकड़ों के लिहाज से भी इसी महीने कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें भी हुई। वहीं इस वायरस को मात देने वालों की संख्या भी इसी महीने सबसे ज्यादा रही।

अप्रैल में कुल 36,801

कोरोना संक्रमितों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की जाने वाली रोजाना की रिपोर्ट पर गौर करें तो अप्रैल महीने में ही कुल 36,801 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 31 मार्च तक शहर में 33614 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद शहर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,415 हो गई।

क्या कहते हैं आंकड़े-

अब तक मिले कुल संक्रमित-70,415

31 मार्च 2021 तक मिले कुल संक्रमित-33,614

अप्रैल में मिले कुल संक्रमित-36,801

कितनों की हुई मौत-

अब तक कुल मौतें- 1166

31 मार्च 2021 तक कुल मौतें- 849

अप्रैल में मौतें- 317

कितने हुए रिकवर-

कुल रिकवर-50,511

31 मार्च 2021 तक कुल रिकवर-32,337

अप्रैल में रिकवर-18,174

ओवरआल रिकवरी रेट- 71.73 परसेंट

ओवरऑल मार्टेलिटी रेट- 1.65 परसेंट