- चार महीने बाद पहली बार कानपुर में कोरोना के एक्टिव केस एक हजार के नीचे पहुंचे, अब बचे हैं सिर्फ 813 पेशेंट

-दूसरे दिन एक भी मौत नहीं, संक्रमितों के तेजी से ठीक होने से रिकवरी रेट 94.44 परसेंट पहुंचा, मॉर्टेलिटी रेट 2.62 परसेंट

KANPUR: करीब 7 महीने तक खौफ का दूसरा नाम बने रहने वाले कोरोना की शहर में उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दिवाली तक शहर से कोरोना का खात्मा हो सकता है। सिटी में कोरोना के केस लगातार कम होते नजर आ रहे हैं। वेडनसडे को जुलाई के बाद पहली बार सिटी में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 1 हजार के नीचे पहुंच गई। वेडनसडे को कुल 107 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए। जबकि 24 घंटे में कुल 79 नए संक्रमित मिले। लगातार दूसरे दिन कोरोना की वजह से किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। वहीं रिकवरी रेट 94.44 परसेंट तक पहुंच गया। जबकि मॉर्टेलिटी रेट 2.62 परसेंट हो गया। हालांकि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती है तब तक मास्क का यूज और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना बेहद जरूरी है।

4917 तक पहुंचा थ्ा आंकड़ा

मालूम हो कि 18 जुलाई को सिटी में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 926 थी। अगले दिन यानि 19 जुलाई को 179 नए केस मिलने से यह संख्या बढ़ कर 1063 तक पहुंच गई थी। अब तक के सबसे ज्यादा 4917 एक्टिव केस 18 सितंबर को कानपुर में थे। वेडनसडे को सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र की ओर से मिली अपडेट के मुताबिक, शहर में अब एक्टिव केसेस की संख्या घट कर 813 रह गई है।

सितंबर से कम हुआ सितम

कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या सितंबर महीने में तेजी से बढ़ी। 18 सितंबर को एक्टिव केस 4900 को पार कर गए थे। हालांकि इसके बाद कोरोना पेशेंट मिलने की रफ्तार में तेजी से कमी आई। जहां पहले एक दिन में 400-500 नए पॉजिटिव केस मिलते थे। वहीं सितंबर लास्ट में यह संख्या घटकर 200 के भी नीचे पहुंच गई। वहीं संक्रमितों की रिकवरी भी तेजी से बढ़ी। 30 सितंबर तक एक्टिव केस घटकर 3200 के करीब पहुंच गए। हालांकि अक्टूबर में कोरोना को मात देने वाले पेशेंट्स की संख्या और भी बढ़ी। वहीं नए केसेस की संख्या कम रही। पिछले एक सप्ताह में ज्यादातर दिनों से नए कोरोना पेशेंट की संख्या 50 से भी कम रही।

इन इलाकों में मिले संक्रमित

बर्रा,काकादेव, लालबंगला, कल्याणपुर, रावतपुर, आरके नगर, श्याम नगर, नेहरू नगर, किदवई नगर, नौबस्ता, लाजपत नगर, यशोदा नगर, रावतपुर, हंसपुरम, कैंट,गीता नगर, तिलक नगर, कौशलपुरी, केशवपुरम, बाबूपुरवा, बर्रा, गुलमोहर विहार, जिला जेल, सिविल लाइंस और साकेत नगर।

107 हुए रिकवर

सिटी में वेडनडे को होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालों में इलाज के बाद 107 संक्रमित रिकवर हुए 103 संक्रमित होम आइसोलेशन में ही सही हो गए। जबकि 4 को अलग अलग कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 7394 पेशेंट कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि 18782 संक्रमित घर में रह कर ही ठीक हो गए।

रैपिड टेस्ट में 26 पॉजिटिव

सिटी में वेडनसडे को 4018 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए गए। 2329 लोगों की एंटीजिन रैपिड कार्ड के जरिए जांच की गई जिसमें 26 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 1549 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए। जबकि ट्रूनॉट सीबी नॉट मशीन से 140 सैंपलों की जांच की गई।

डेट-- एक्टिव केस

18 मई-- 39

18 जून- 320

18 जुलाई-- 926

19 जुलाई-- 1063

18 अगस्त-- 3163

18 सितंबर- 4917

18 अक्टूबर--1784

28 अक्टूबर--- 813