- वैक्सीनेशन के फ‌र्स्ट डे वैक्सीन लगाने वाले स्टाफ की लापरवाही से बेकार चली गई 7 परसेंट डोज

- 0.5 एमएल की डोज दी जानी है, जरूरत पड़ने पर मेडिकल कॉलेज अपने स्टाफ से लगवाएगा वैक्सीन

KANPUR : 16 जनवरी को हुए कोविड वैक्सीनेशन के पहले दिन वैक्सीन लगाने वाली टीमों ने 31 डोज बर्बाद कर दिए। पहले दिन 439 हेल्थ वर्कर्स को कोविशील्ड वैक्सीन की 0.5 एमएल की डोज दी गई थी। इन सभी को वैक्सीन लगाने में 47 वॉयल का यूज हुआ। आम तौर पर एक वायल से 10 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा सकती है। इस लिहाज से 47 वॉयल से 470 लाभार्थियों को वैक्सीन लग सकती थी, लेकिन लगी सिर्फ 439 लाभार्थियों को। इस लिहाज से कुल लगी वैक्सीन में 7 फीसदी की बर्बादी हो गई।

अपने स्टाफ से लगवाएंगे

एलएलआर हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन के पहले दिन हेल्थ डिपार्टमेंट की जिस टीम ने वैक्सीन लगाई। उससे कई लाभार्थियों के वैक्सीन लगाने वाली जगह पर ब्लड आ गया। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। आरबी कमल ने जानकारी दी कि इस बार के वैक्सीनेशन में हमने ट्रेंड स्टाफ की मांग की है। जो वैक्सीन को बर्बाद न करें और ठीक से उसे लगाए। जरूरत पड़ी तो अपने नर्सिग स्टाफ को भी वैक्सीन लगवाने के लिए तैनाकरेंगे।

'' शासन ने 10 परसेंट एक्स्ट्रा वैक्सीन वेस्टेज के रूप में दी है। जिले में वैक्सीनेशन के पहले दिन 47 वॉयल का इस्तेमाल हुआ। वैक्सीन के वेस्टेज की दर 7 परसेंट है।

- डॉ। जीके मिश्र, एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ, कानपुर डिवीजन

डेटा पर एक नजर

47- वायल कोविशील्ड की वैक्सीन का यूज हुआ

439 - लाभार्थियों को लगी वैक्सीन

10- डोज एक वॉयल से दिए जा सकते हैं

0.5- एमएल के डोज एक बार में लगाया जाता

7- फीसदी वैक्सीन वेस्टेज हुआ पहले दिन