- काशीराम सेंटर में कमिश्नर की अगुवाई में पीएम के संबोधन के बाद सेंटर का हुआ उद्घाटन

KANPUR। काशीराम ट्रामा सेंटर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ 93 वर्ष की ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी दुलारी दादी ने किया। सेंटर में पहला टीका सीएमओ अनिल मिश्रा को सुबह 11:15 बजे स्टाफ नर्स रीता सोनी ने लगाया। जिसके बाद दूसरा टीका डॉ। नवीन चंद्रा व तीसरा टीका डॉ। राकेश कुमार को लगाया गया। सेंटर में तीन ब्लॉक बनाए गए थे। पहले ब्लॉक में वैक्सीन लगवाने वाले को लिस्ट के मुताबिक अपने नाम का वैरीफिकेशन करना होगा। इसके बाद दूसरे ब्लॉक में वैक्सीन लगवानी होगी। वहीं तीसरे ब्लॉक में उसे आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया। शुभारंभ के दौरान कमिश्नर डॉ.राजशेखर, डीएम आलोक तिवारी, आईजी मोहित अग्रवाल, सीडीओ आरपी मिश्रा, सीएमओ अनिल मिश्रा समेत आदि प्रशासनिक आफिसर्स उपस्थित रहे।

शाम तक 87 लोगों को लगी वैक्सीन

कांशीराम अस्पताल के सीएमएस डॉ। दिनेश सचान ने बताया कि शाम तक कुल 87 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई थी। अस्पताल के जिन 13 लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। वो मेडिकल स्टाफ या तो ट्रांसफर हो गया है या फिर रिटायर हो चुका है। बची वैक्सीन को स्टोर रूम में रिजर्व कर दी गई है।