वैक्सीन लगवाने से पहले प्रोटोकॉल का किया पालन, सभी से भरवाया गया फॉर्म

KANPUR: सिटी के सभी 6 कोविड वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने से पहले प्रोटोकॉल तय किए गए थे। तय प्रोटोकॉल का सभी से पालन करवाया गया। वैक्सीन लगवाने से पहले जहां सभी से एक फॉर्म भरवाया गया, उसमें 8 सवाल पूछे गए। इसके बाद डॉक्टर्स सवालों के जवाब देखकर ही वैक्सीन की डोज देने के लिए संबंधित व्यक्ति को परमीशन दे रहे थे। वैक्सीन लगवाने वाले हर एक व्यक्ति की प्रॉपर मॉनिटरिंग भी की जा रही थी।

इनको वैक्सीन नहीं दी जानी थी

कोरोना वैक्सीन किसको दी जा सकती है और किसे नहीं, इसको लेकर पहले ही गाइडलाइन जारी की जा चुकी थी। ऐसे में सभी वैक्सीन सेंटर्स पर इनका कड़ाई से पालन कराया गया। डॉक्टर्स को भी आधे घंटे ऑब्जर्वेशन रूम में कंपल्सरी रहना पड़ा, साथ ही मेडिकल स्टाफ भी उनकी लगातार मॉनिटरिंग करता रहा।

इन सवालों के पहले िलए गए जवाब

1. बीते 14 दिनों में कोई वैक्सीन ली है या नहीं?

2. क्या आपको पहले कोविड वैक्सीन लगी है?

-यदि हां तो कोई एलर्जी या रिएक्शन हुआ है ?

3. क्या गले में खरास, खांसी, सांस फूलना या बुखार जैसे कोई लक्षण हैं?

4. क्या पहले कोविड संक्रमण हुआ है?

-क्या कोविड के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी दी गई है?

महिलाओं से पूछे गए सवाल

5. प्रेग्नेंट हैं या उसके चरण में हैं ?

-क्या आप बच्चे को फीडिंग करा रही हैं?

6. क्या कहीं से असामान्य रक्त स्त्राव होता है?

7. दमा या एलर्जी की कोई शिकायत है?

8. किसी दवा या खाद्य पदार्थ से एलर्जी है?