-8684 फ्रंटलाइन वर्कर्स में 4204 ने ही लगवाई वैक्सीन

>kanpur@inext.co.in

KANPUR: सिटी में थर्सडे को चली कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव में शाम तक महज 48 परसेंट फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही वैक्सीन लग सकी। वैक्सीनेशन को बढ़ाने के तमाम प्रयासों के बाद भी वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की दर में कोई खास इजाफा नहीं हुआ। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से थर्सडे को 36 सेंटर में वैक्सीनेशन के कुल 66 सेशन रखे गए थे। इस बार हर सेशन में वैक्सीन लगवाने के टारगेट को भी बढ़ा दिया गया था। वैक्सीन लगवाने के लिए कई सेंटरों पर भीड़ दिखी तो कई सेंटरों पर सन्नाटा परसा रहा। शाम तक फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई,लेकिन आखिर में तय टारगेट से महज 48.4 परसेंट हेल्थ वर्कर्स को ही वैक्सीन की डोज लग सकी।

कहीं भीड़ तो कहीं सन्नाटा

हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से थर्सडे को हैलट और नगर निगम मुख्यालय में सबसे बड़े वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे। यहां वैक्सीनेशन के कुल 6-6 सेशन होने थे। हालाकि नगर निगम में वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से ही फ्रंटलाइन वर्कर्स पहुंचने लगे थे। शाम तक यहां वैक्सीन लगने का काम चलता रहा। वहीं सचेंडी में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में तो 50 लोगों को भी वैक्सीन नहीं लग पाई।

फैक्टफाइल-

4204- फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगी वैक्सीन

48.4- परसेंट को ही लगी वैक्सीन डोज

164.7- परसेंट फ्रंटलाइन वर्कर्स को डीटीसी किदवई नगर में लगी वैक्सीन

3.60- परसेंट फ्रंटलाइन वर्कर्स को सचेंडी में लगी वैक्सीन