- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब में लगाई जा रही आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन, 4 घंटे में मिल जाएगी रिपोर्ट

-कोविड जांच की एक्यूरेसी भी बढ़ेगी, समय कम लगने से जांच की संख्या बढ़ेगी, एक दिन में होंगी ज्यादा जांचें

KANPUR: कोरोना वायरस संक्रमण की पहचान के लिए बेहद अहम मानी जाने वाली रियल टाइम पीसीआर जांच अब पहले से काफी कम वक्त में होगी। अभी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की कोविड-19 लैब में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा हैं। जहां जल्दी जांच की रिपोर्ट मिले, इसके लिए नई आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन लगाई जा रही है। जिसके लगने के बाद जांच में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा। इसके अलावा जांच की गुणवत्ता बढ़ेगी और खर्च भी कम होगा। शासन की ओर से जल्द से जल्द आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन को इंस्टॉल करने के निर्देश कॉलेज प्रशासन को दिए गए हैं। वहीं कॉलेज प्रशासन का दावा है कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक मशीन आ जाएगी। उसके बाद जांच में कम वक्त लगेगा।

डेढ़ घ्ांटे में हो जाएगी जांच

आरटीपीसीआर जांच में अभी रिपोर्ट आने में सैंपल देने के बाद 24 घंटे का वक्त लगता है,लेकिन आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन आने से कोरोना की जांच डेढ़ घंटे में ही हो जाएगी। साथ ही रिपोर्ट तैयार होने में दो से ढाई घंटे का वक्त लगेगा। जिससे आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट 4 घंटे में ही मिल जाएगी। अभी मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब 24 घंटे काम करने में बाद 2 हजार के करीब सैंपलों की जांच कर पाती है। जांच में कम वक्त लगने में 24 घंटों में जांच की संख्या में भी इजाफा होगा।

ngend>ÙãUè´ ÚãUð»è ⢷ý¤×‡æ ·¤æ æÌÚæ

×槷ý¤æðÕæØæðÜæòÁè çߏææ» ·ð¤ °·¤ °âæðçâ°ÅU ÂýæðÈð¤âÚ ÕÌæÌð ãUñ´ ç·¤ ·¤æðçßÇU-v~ ·¤è ¥æÚÅUèÂèâè¥æÚ Á梿 ×ð´ âÕâð …ØæÎæ ßQ¤ âñ´ÂÜ âð ¥æÚ°Ù° ·¤æð °€âÅUþñ€ÅU ·¤ÚÙð ×ð´ Ü»Ìæ ãUñ। ¥æè ØãU ·¤æ× ×ñÙé¥Üè ãUæðÌæ ãUñ। çÁâ×ð´ ⢷ý¤×‡æ ·¤æ æè æÌÚæ ãUæðÌæ, Üðç·¤Ù ×àæèÙ ¥æÙð ·ð¤ ÕæÎ ØãU ÂêÚæ Âýæðâðâ ¥æÅUæð×ðÅUðÇU ãUæð Áæ°»æ। çÁââð Á梿 ×ð´ Ü»Ùð ßæÜæ ßQ¤ ·¤× ãUæð Áæ°»æ।

फैक्टफाइल-

3.40 लाख- आरटीपीसीआर टेस्ट हो चुके कोविड लैब में अब तक

4- आरटीपीसीआर मशीनों से कोविड जांच की सुविधा

2 हजार- सैंपल की रोज आरटीपीसीआर जांच

7 - जिलों से कोरोना जांच के लिए आते हैं सैंपल

24 घंटे- लगता है टाइम सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट आने में

600 रुपए- फ्लू ओपीडी में कोरोना में की आरटीपीसीआर जांच का शुल्क

------------------

वर्जन-

आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन की खरीद के लिए टेक्निकल बिड फाइनल दौर में है। पूरी कोशिश है कि मशीन दिसंबर के फ‌र्स्ट वीक में लैब में आ जाए। जिससे आरटीपीसीआर जांच में लगने वाला वक्त कम हो जाएगा।

- डॉ.आरबी कमल, प्रिंसिपल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज