- ज्यूस हॉस्पिटल में एक ही दिन में तीन कोविड पेशेंट्स की मौत के बाद पहुंचे डीएम ने लिया एक्शन

-कोविड पेशेंट्स को अन्य हॉस्पिटल्स में किया जाएगा शिफ्ट, सीएमओ को दिए जरूरी निर्देश

KANPUR : शहर के प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल में लगातार बढ़ते कोरोना से मौत के आंकड़ों के साथ उनकी कमियां भी सामने आ रही हैं। खास तौर से एक्सप‌र्ट्स डॉक्टर्स की राउंड ओ क्लॉक(24 घंटे) उपलब्धता नहीं होने से कोविड पेशेंट्स का भी ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा है। काकादेव डबल पुलिया के पास स्थित ज्यूस हॉस्पिटल में सैटरडे को तीन कोरोना पेशेंट्स की मौत के बाद डीएम आलोक तिवारी संडे को अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में कोई भी एनेस्थेसिस्ट नहीं मिला। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने ज्यूस के कोविड अस्पताल का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के लिए सीएमओ को निर्देश दिए।

तीसरा प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल

मालूम हो कि बीते एक हफ्ते में यह तीसरा प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल है जिसका रजिस्ट्रेशन विशेषज्ञों की कमी के चलते निरस्त किया गया है। इससे पहले लाइफट्रॉन हॉस्पिटल और ग्रेस हॉस्पिटल में भी कोविड पेशेंट्स के ट्रीटमेंट की फैसेलिटी को खत्म कर दिया गया है। वहीं संडे को ज्यूस हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने यह भी निर्देश दिए हैं जब तक कि सभी कोविड पेशेंट्स पूरी तरह से शिफ्ट नहीं होते तब तक उनके इलाज की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की ही होगी।

----------

-लाइफट्रॉन हॉस्पिटल, केशवपुरम

-गे्रेस हॉस्पिटल, कल्याणपुर

-ज्यूस हॉस्पिटल, काकादेव