- जाल में फंसाकर दो कारोबारियों को लगा दिया 50 हजार का चूना, रहें सावधान

KANPUR: कोविड महामारी के दौर में साइबर ठगों ने तगड़ा जाल बिछा रखा है। कभी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर तो कभी पीएम केयर्स फंड में डोनेशन के नाम पर लोगों को शिकार बना रहे हैं। कानपुर पुलिस के पास न सिर्फ एसी जानकरियां आई हैं बल्कि ठगी के कई मामले सामने आए हैं। जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया और अखबरों के माध्यम से जागरूकता अभियान शुरू किया है।

क्लिक करते 39 हजार गए

किदवई नगर बी ब्लॉक निवासी कत्था कारोबारी पुत्तन पांडेय ने पुलिस को बताया कि 5 मई को उनके पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली की एक संस्था का पदाधिकारी बताया और 110 रुपये दान की मांग की। रुपये भेजने के लिए एक ¨लक भेजा। ¨लक क्लिक करते ही खाते से 39000 रुपये निकल गए। इसी तरह फेसबुक पर दोस्त बनकर 10 हजार की मदद मांग रहे एक शातिर ने साड़ी कारोबारी महेश लाल को शिकार बना लिया। महेश ने रुपये बताए गए नंबर पर भेजने के बाद दोस्त से जानकारी ली। पता चला कि दोस्त ने रुपये मांगे ही नहीं।