कानपुर (ब्यूरो)। टमाटर के बेलगाम हो रहे रेट ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। फुटकर बाजार में 200 रुपए किलो बिक रहे टमाटर ने चटपटी सब्जियों का स्वाद भी फीका कर दिया है। आम आदमी से दूर होकर ये सिर्फ वीआईपी लोगों की किचेन तक सीमित रह गया है। लेकिन, अगर आपके दिल में भी टमाटर के रेट कम होने की उम्मीद जग रही है तो आपको बता दें कि टमाटर अभी सितंबर माह तक इसी तरह रंग दिखाएगा। बल्कि इसके रेट अभी और बढऩे की आशंका जताई जा रही है।

बरसात में फसल हो गई खराब
बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिस से टमाटर की फसलें खराब हो गई हैं। जिसकी वजह से इस मौसम में नार्मल दिनों में एमपी, महाराष्ट्र समेत यूपी के विभिन्न जिलों से कानपुर स्थित चकरपुर थोक मंडी में आने वाला टमाटर नहीं आ रहा है। वर्तमान में कानपुर स्थित थोक सब्जी मार्केट में सिर्फ बंगलुरू से टमाटर आ रहा है। जोकि कानपुर की डिमांड को देखते हुए काफी कम है। यही कारण है कि टमाटर के रेट दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं।

डिमांड के हिसाब से 30 परसेंट की सप्लाई
होल सेल हरी सब्जी विक्रता सौरभ पांडेय ने बताया कि चकरपुर मंडी फल व हरी सब्जियों की सबसे बड़ी मंडी है। यहीं से सिटी के विभिन्न छोटी मंडियों में टमाटर की सप्लाई होती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सिर्फ बंगलुरू से टमाटर की सप्लाई हो रही है। वो भी डिमांड की तुलना में सिर्फ 30 परसेंट। उन्होंने बताया कि नॉर्म दिनों में डेली 10 ट्रक टमाटर मंडी में आता था। वर्तमान में मंडी में सिर्फ 3 ट्रक टमाटर आ रहा है।

140 में थोक बाजार में
व्यापारी के मुताबिक चकरपुर मंडी में मंडे को 3200 प्रति कैरट टमाटर की बिक्री थोक में हुई है। नुकसान व भाड़ा लगाकर फुटकर सब्जी विक्रेता वर्तमान में 200 किलो टमाटर बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह हालात अभी सितंबर के एंड तक बपी रहने के आसार है। जिसके बाद ही एमपी, महाराष्ट्र समेत आसपास जिले से टमाटर मार्केट में आने की उम्मीद लगाई जा रही है।

यहां से टमाटर की होती सप्लाई
- नासिक
- हिमांचल प्रदेश
- शिवपुरी एमपी
- शिवराजपुर
- बिल्हौर
- चौबेपुर
- बंगलुरू
-----------------------
टमाटर के फुटकर रेट (प्रति किलो)
- डेढ़ माह पहले 25-30 रुपए किलो टमाटर था
- एक माह पहले 80 रुपए किलो हो गया था रेट
- तीन सप्ताह पूर्व 120 रुपए किलो पहुंच गए रेट
- दो सप्ताह पूर्व 140 रुपए किलो में बिकने लगा
- एक सप्ताह से 200 रुपए किलो चल रहे हैं रेट