कानपुर (ब्यूरो) साइबर क्राइम को आम भाषा में साइबर क्राइम या कंप्यूटर क्राइम भी कहा जाता है। ये एक तरह की गैर कानूनी गतिविधि है। जिसे इंटरनेट या डिजिटल माध्यमों की हेल्प से अंजाम दिया जाता है। सामान्य शब्दों में डिजिटल या इंटरनेट के जरिए होने वाला कोई भी क्राइम साइबर क्राइम कहलाता है। जैसे जैसे इनफार्मेशन और आईटी का क्षेत्र बढ़ रहा है वैसे वैसे साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है।