कानपुर(ब्यूरो)। ओमनीजेल एंड टीएसएच प्रेजेंट दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन सीजन 15 का आयोजन संडे को आर्यनगर स्थित पालिका स्टेडियम, टीएसएच में किया गया। सुबह सात बजे एडीजी जोन आलोक सिंह, डीएम विशाख जी, सीएसजेएमयू के वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक, जेसीपी आनंद कुमार तिवारी और चेस फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ। संजय कपूर ने रैली का फ्लैग ऑफ किया। इसी के साथ हजारों की संख्या में साइकिलिंग के दीवाने फन एंड फिटनेस का संदेश लेकर निकल पड़े। रैली में बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजंस तक ने जोश और जज्बे के साथ पार्टिसिपेट किया।

किया भरपूर मनोरंजन
रैली के बाद स्टेडियम में सजे स्टेज पर कल्चरल परफॉर्मेंस का दौर शुरू हुआ। शहर के कलाकारों ने अपने टैलेंट से पार्टिसिपेंट्स का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान लकी ड्रॉ का भी दौर चला। जिसमें शानदार साइकिलों के साथ कई अन्य आकर्षक गिफ्ट भी दिए गए। प्रोग्राम में 2600 से ज्यादा पार्टिसिपेट्स रहे। प्रोग्राम का संचालन एंकर शिवम शुक्ला ने किया।

कुछ ऐसा रहा माहौल
बाइकॉथान सीजन 15 का माहौल एक फेस्टिवल के जैसा नजर आया। आठ से लेकर 45 साल तक के लोगों ने रैली में पार्टिसिपेट किया। इस दिन को एंजॉय करने के लिए कई पार्टिसिपेट्स तो फैमिली के साथ आए और जमकर मार्निंग को एंजॉय किया। वहीं फ्लैग आफ वाले स्थान पर फिल्मी गानों की धुन पर जमकर मस्ती हुई। हर किसी ने इन पलों को कैमरे में कैद किया। फोटो क्लिक करने, सेल्फी लेने और रिल्स बनाने वाले वहां पर भारी तादात में मौजूद रहे।