-कमिश्नर ने साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन अभियान की समीक्षा की

KANPUR: सिटी में जिस जगह डेली फुटफाल होगा वहां पर डेली सैनेटाइजेनशन कराया जाएगा। यह आदेश कमिश्नर ने सैटरडे को दिए हैं। कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने कहा कि शहर के हर प्रमुख गवर्नमेंट ऑफिस और पब्लिक प्लेस को रोजाना सैनेटाइज किया जाएगा। यहां आने-जाने वाले लोगों की तादाद ज्यादा होती है। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा भी ज्यादा होता है। इसको देखते हुए कमिश्नर राज शेखर ने चुन्नीगंज बस स्टेशन, शेल्टर होम चुन्नीगंज, कल्याणपुर क्षेत्र के पब्लिक प्लेस और रावतपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। आदेश दिए कि यहां डेली सेनेटाइजेशन किया जाए।

300 से ज्यादा कर्मचारी

संडे को होने वाले सेनेटाइजेशन अभियान में नगर निगम ने इस बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान के लिए 300 से अधिक कर्मचारियों और 156 विभिन्न प्रकार के वाहनों को तैनात किया है। इनके जरिए करीब 41 हजार लीटर सोडियम और हाइपो क्लोराइड का यूज सेनेटाइजेशन में किया जा सकेगा।

यहां होगा रोजाना सेनेटाइजेशन

-बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बाजार स्थान (फल और सब्जी मंडी), पार्किंग एरिया, सार्वजनिक पार्क

-कलेक्ट्रेट, विकास भवन, सीपी ऑफिस, नगर निगम, केडीए, केस्को ऑफिस और अन्य