क्रेग वहां ब्रितानी फौजियों से मिले और उनके साथ मिल कर जेम्स बॉन्ड सीरीज की ताजातरीन फिल्म 'स्काईफॉल' देखी। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में ब्रितानी सैनिकों के अड्डे कैंप बेशन में उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत हुआ। इस मौके पर लगभग 800 सैनिक, नाविक और फौजी मौजूद थे।

क्रेग को इस फौजी अड्डे का दौरा भी कराया गया। वो फौजियों से मिले और जाना कि उन्हें किस तरह की ट्रेनिंग की जाती है।

'मनोबल बढ़ा'

उन्हें शिविर और उसके आसपास घुमाने वाले सैन्य अफसर रॉब इंगाम ने कहा, “हमसे मिलने बहुत से लोग आते हैं, लेकिन जेम्स बॉन्ड का आना बहुत खास है.”

जेम्स बॉन्ड स्टार को उन मशीन गनों से कुछ गोलियां दागने का भी मौका दिया गया जिन्हें ब्रितानी फौजी इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कैंप बेशन के अस्पताल के कर्मचारियों और वहां मौजूद मरीजों से भी मुलाकात की।

एक मेडिकल टेक्नीशियन 23 वर्षीय स्कॉट क्राग्स का कहना है, “सचमुच इससे सबका मनोबल बढ़ा है। बड़ी अच्छी बात है कि उन्होंने यहां आने के लिए वक्त निकाला और सब से मिले.”

क्रेग ने ये भी देखा कि बमों को कैसे तलाश किया जाता है। यहीं उन्होंने बम डिटेक्टर को आजमाया भी और ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले जमीन के नीचे दबे उपकरणों को तलाश किया।

International News inextlive from World News Desk