कानपुर (ब्यूूरो)। झांसी लाइन पर पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह युवती का क्षत विक्षत शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं बेटी का शव देख मां, पिता के साथ ही अन्य स्वजन बदहवास होकर बिलखने लगे। झांसी-कानपुर रेल लाइन पर पुखरायां स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे युवती का शव देख गेटमैन ने पुखरायां स्टेशन उपाधीक्षक संजय कुमार यादव को दी।

स्टेशन उपाधीक्षक ने जीआरपी चौकी पुखरायां व आरपीएफ चौकी पुखरायां को मेमो भेजकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पुखरायां में पढ़ती थी
जीआरपी चौकी इंचार्ज अरङ्क्षवद कुमार व आरपीएफ चौकी इंचार्ज केके पांडेय टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पड़ोसी गांव परहेरापुर निवासी पप्पू की पत्नी कुंती देवी ने शव की शिनाख्त 19 वर्षीय पुत्री शालिनी के रुप में की। बेटी का शव देख मां कुंती देवी, बहन खुशबू, भाई रोमेश, राम व पिता पप्पू समेत अन्य स्वजन बदहवास होकर बिलखने लगे। मां कुंती देवी ने बताया कि पुत्री शालिनी पुखरायां के एक विद्यालय में 11 कक्षा में पढ़ती थी, गुरुवार भोर पहर वह घर से अचानक कहीं निकल गई थी।

सुबह शव रेल पटरी के किनारे मिला है। जीआरपी चौकी इंचार्ज अरङ्क्षवद कुमार ने बताया कि ट्रेन के टकराने से मौत होने की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।