कानपुर (ब्यूरो)। गोविंद नगर थानाक्षेत्र निवासी बाइक सवार दो युवक शादी में उन्नाव के बांगरमऊ शादी में गए थे। जहां सडक़ पर गिरे मोबाइल को उठाते समय तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे का इलाज किया जा रहा है।

बात करते हुए गिरा था फोन

गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उनका 22 साल का बेटा अमित उर्फ अमन अपने दोस्त दीपक के साथ सेटरडे रात बांगरमऊ स्थित काली मिट्टी शादी में गए थे। जहां बात करते अमित का फोन सडक़ पर गिर गया था। बताया कि वह बाइक में बैठे-बैठे मोबाइल सडक़ से उठा रहा था। तभी तेज रफ्तार लोडर ने पीछे से टक्कर मारता हुआ भाग निकला। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिवार में मचा कोहराम

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना कर दोनों घायलों को हैलट अस्पताल भिजवाया। जहां अमित को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं दूसरे का उपचार किया गया। घटना के बाद परिवार में मां गीता छोटे बेटे सुमित का रो-रोकर बुरा हाल है।