कानपुर (ब्यूरो) जोन-6 के अंतर्गत गुरदेव से चिडिय़ाघर तक जाने वाली रोड पर बुलडोजर चलाया गया। केसा कॉलोनी की बाउंड्री से सटाकर फुटपाथ पर बनाए गए 27 पक्के और 114 झुग्गियों को तोड़ दिया गया। जोन-6 के इंचार्ज विनय प्रताप सिंह की अगुवाई में कार्रवाई की गई। टीम में एजक्यूटिव इंजीनियर आरके सिंह, जूनियर इंजीनियर सिद्दीकी, कर अधीक्षक राम किशोर कमल समेत अन्य शामिल थे।


टीन शेड से छिपेगा अतिक्रमण
जोन-6 के इंचार्ज विनय प्रताप सिंह ने बताया कि काफी समय से यहां पर अतिक्रमण था। जिसे अब हटा दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि अन्य अतिक्रमण और झुग्गियों को छुपाने के लिए टीन शेड लगाकर छुपाई जाएंगी।