कानपुर (ब्यूरो)। लोकसभा इलेक्शन में आचार संहिता लगने से पहले नगर निगम ने फ्राइडे को 111 करोड़ रुपये के विकास का रास्ता खोल दिया। महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने 15वें वित्त आयोग और अवस्थापना निधि के बजट पर अंतिम मुहर लगा दी। 15वें वित्त से जहां रोड्स, इंटरलॉकिंग, ग्रीन बेल्ट आदि का निर्माण होगा तो वहीं, अवस्थापना के बजट से सिद्धनाथ, जांगेश्वर मंदिर के कायाकल्प के साथ ही पब्लिक लिए बारातशाला व गेम्स को बढ़ाया देने को सर्वोदय नगर स्थित नगर निगम स्कूल को स्पोर्ट्स हब की तरह विकसित किया जाएगा। वहीं, नगर निगम निधि से अलग पार्षद कोटे के काम होंगे।

सिद्ध नाथ कॉरिडोर
महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम सभागार में बैठक में बताया कि अवस्थापना निधि से 17 करोड़ से छह विकास कार्य कराए जाएंगे। जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर के कॉरिडोर का निर्माण चार करोड़ रुपये से कराया जाएगा। इसके अलावा जागेश्वर मंदिर में दो करोड़ रुपये से विकास का काम होगा। इसमें ऑटोमैटिक सीढ़ी (एक्सकेलेटर) का भी निर्माण कराया जाएगा। सर्वोदय नगर स्थित नगर निगम बालिका विद्यालय में दो करोड़ रुपये से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इसमें गरीब बच्चें हर तरह के स्पोर्ट्स की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

फजलगंज में बारातशाला
महापौर ने बताया कि इसके साथ ही फजलगंज में नगर निगम स्लाटर हाउस की बड़ी जमीन पड़ी है। इसमें चार करोड़ रुपये से बारातशाला का निर्माण कराया जाएगा। धार्मिक और सांस्कृतिक प्रोग्राम के लिए नानाराव पार्क में करीब 50 हजार लोगों की क्षमता का बड़ा पंडाल बनाया जाएगा। इसका निर्माण नगर निगम चार करोड़ रुपये से कराया जाएगा। वहीं प्रमिला सभागार में ऊपरी हिस्से में अब कमरों का निर्माण भी होगा। इसके लिए एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रमिला सभागार को गरीब अपने घरों के छोटे छोटे प्रोग्राम के लिए भी बुक करा सकेंगे, कहा जा रहा है इन सभी कार्यों का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।

93 करोड़ से होगा विकास
महापौर ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से 93 करोड़ रुपये से शहर में विकास के काम कराए जाएंगे। इसके तहत एयर पॉल्यूशन कंट्रोल, रोड निर्माण, इंटरलॉकिंग और ग्रीनबेल्ट का निर्माण कराया जाएगा। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।

एक वीक में होंगे काम
महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि पार्षदों को वार्ड के लिए 15-15 स्ट्रीट लाइट भी दी जाएंगी। इसके साथ ही पार्षद कोटे से 10 लाख तक के काम हर वार्ड में होंगे। महापौर ने बताया कि एक वीक में ही यह काम शुरू हो जाएंगे।