कानपुर (ब्यूरो) खंड शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि अब तक शिक्षकों को प्रशिक्षण नहीं मिला है। अभी कक्षा नौ से 12वीं के स्टूडेंट्स ही एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करते हैं। नए सत्र से परिवर्तित व्यवस्था के तहत कक्षा एक से तीन तक च्च्चे एनसीईआरटी और कक्षा चार से आठ तक के च्च्चे एससीईआरटी की किताबों को पढ़ेंगे। शिक्षा अधिकारी बताते हैं कि एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करके च्च्चे भविष्य में चुनौतीपूर्ण प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण के लिए तैयार हो सकेंगे।

अप्रैल में होगी आपूर्ति
शासन स्तर पर एनसीईआरटी की किताबों की छपाई के लिए प्रक्रिया ने तेजी पकड़ी है। अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक छपाई कार्य पूरा होने के बाद किताबों की आपूर्ति जिले के स्कूलों में शुरू होगी। उन्होंने बताया कि अगले तीन सालों में चौथी से आठवीं तक की कक्षा के छात्रों को भी एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई कराने की तैयारी है। बीएसए सुरजीत कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि शासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है। उच्च्चाधिकारियों के आदेशानुसार व्यवस्था बनाई जाएगी।