कानपुर (ब्यूरो)। पार्लियामेंट चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होनी है। जिसकी वजह से हल्के और भारी वाहनों के लिए संडे और मंडे को डायवर्जन जारी किया गया है। ये डायवर्जन 12 मई सुबह छह बजे से शाम 8 बजे तक लागू रहेगा। 13 मई को दोपहर तीन बजे से रात 12 बजे तक रहेगा।

हल्के वाहनों का डायवर्जन

- नौबस्ता से रमईपुर को जाने वाले हल्के वाहन नौबस्ता बंबा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन नौबस्ता बंबा से बायें मुडक़र वैष्णवी हॉस्पिटल आवास विकास होते हुए समाधि पुलिया से बायें मुडक़र अपने गंतव्य को जायेंगे।

- रमईपुर से नौबस्ता को जाने वाले हल्के वाहन ओरियारा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन ओरियारा से बाएं मुडक़र थाना सेन पश्चिम पारा, फतेहपुर गांव, पाण्डु नदी पुराना पुल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

भारी वाहनो का डायवर्जन

लखनऊ से हमीरपुर को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी / मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन रामादेवी से चौडगरा, फतेहपुर। घाटमपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे या नौबस्ता से सचेण्डी मूसा नगर, घाटमपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

इस बात का भी रखें ध्यान

कोई भी मतदान अधिकारी या कर्मचारी अपना वाहन नौबस्ता बंबा से समाधि पुलिया तक रोड पर नहीं खड़ा करेंगे। अपने वाहन को नवीन सब्जी मण्ड़ी के गेट नंबर 1 के दाहिने साइड बने पार्किंग में खड़ा करेंगे।

- सभी मतदान अधिकारी व कर्मचारी सम्भवत: प्रयास ये करें कि घर का सदस्य उनको पहुंचाकर वाहन लेकर वापस चला जाए ।