-सरकार के एलोपैथ की पढ़ाई में आयुर्वेद को लाने के विरोध में आईएमए से जुड़े डॉक्टर्स ने देा घंटे नहीं किया काम

KANPUR : पेशेंट के इलाज में मिक्सोपैथी के प्रयोग के विरोध में आईएमए से जुड़े डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉक्टर्स ने दो घंटे काम भी बंद रखा। परेड स्थित आईएमए बिल्डिंग में कई सीनियर डॉक्टर्स जुटे और सरकार के फैसले के विरोध में आवाज उठाई। अब आईएमए हेड क्र्वाटर के आह्वान पर 11 दिसंबर को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक डॉक्टर्स काम ठप रखेंगे। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी और कोविड-19 से जुड़ी सर्विसेस चलती रहेंगी। आईएमए कानपुर की प्रेसीडेंट डॉ। नीलिमा मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार को मिक्सोपैथी एक्ट को तत्काल खत्म करना चाहिए। जो डॉक्टर जिस पैथी से जुड़ा है। उसी में प्रैक्टिस करे। एलोपैथी में डॉक्टर बनने में 5 से 8 साल तक का वक्त लगता है। इस एक्ट से झोलाछाप को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान आईएमए सेकेट्री डॉ.दिनेश सचान, डॉ.एसके मिश्रा, डॉ.अर्चना भदौरिया, डॉ.वीसी रस्तोगी, डॉ.बृजेंद्र शुक्ल,डॉ.विकास मिश्रा,डॉ.पूर्णिमा दीक्षित प्रमुख रूप से मौजूद रहे।