कानपुर (ब्यूरो)। यदि किसी कारण से यूपी बोर्ड में 12वीं के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स का प्रैक्टिकल छूट गया है तब भी कोई चिंता की बात नहीं है। स्टूडेंट का साल बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। उन्हें बोर्ड ने एक और मौका दिया है। ऐसे स्टूडेंट्स 13 और 14 मार्च को प्रैक्टिकल एग्जाम दे सकते हैैं। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। उन्होंने अपने एक्स(ट्विटर) अकाउंट पर भी इसे लेकर पोस्ट किया है।
बोर्ड सचिव के मुताबिक, पहले भी यूपी बोर्ड ने 16 फरवरी को छूटे हुए स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम को कराया था। इसके बाद भी कुछ जिलों से स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम छूटने की बात सामने आ रही थी, जिसके बाद यह डिसीजन लिया गया है।

सीबीएसई ने 31 तक दिया मौका
सीबीएसई बोर्ड ने भी प्रैक्टिकल एग्जाम में पार्टिसिपेट न कर पाने वाले स्टूडेंट्स को एक मौका दिया है। बोर्ड के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ। संयम भारद्वाज की ओर से जारी सुर्कलर के अनुसार प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट, इंटरनल एसेसमेंंट और इंटरनल ग्रेड को कराने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है। यह समय मिलने के बाद शहर के कई स्कूलों के स्टूडेंट्स को राहत मिली है। सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूल्स इस काम को 31 मार्च तक किसी भी डेट में करा सकते हैैं।

स्कूल्स की एप्लीकेशन पर
सीबीएसई और यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को मिलने वाली राहत स्कूल्स के एप्लीकेशन पर दी गई है। स्कूलों ने बोर्ड में लिखित एप्लीकेशन दी थी कि बीमारी, अबसेंट रहने या किसी अन्य कारणवश स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम छूट गए हैैं। उनको एक मौका दिया जाना चाहिए। स्कूल्स की ओर से एप्लीकेशन में लिखा गया है कि यदि बोर्ड मौका दे देता है तो स्टूडेंट्स का साल बर्बाद होने से बचेगा।

तत्काल प्रोसीडिंग करा लें
जिन स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम छूट गए हैैं वह स्कूल्स से कांटेक्ट करके तत्काल प्रोसीडिंग करा लें और अपने प्रैक्टिकल को करा लें। यह आखिरी मौका है इसके बाद बोर्ड इस तरह का कोई भी अन्य मौका नहीं देगा। अधिकतर बोर्डों में कॉपियां चेक होना स्टार्ट हो गई हैैं। ऐसे में अब छूटे स्टूडेंट्स को किसी भी तरह का मौका नहीं मिलेगा। रिजल्ट जारी किए जाने का प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा।

स्कूल्स से मिली सूचना के आधार पर बोर्ड ने 12वीं के वह स्टूडेंंट्स जिनके प्रैक्टिकल किसी कारणवश छूट गए थे। उनको 13 व 14 मार्च में प्रैक्टिकल का मौका दिया है। स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल देकर अपना साल बचा सकते हैैं।
अरुण कुमार, डीआईओएस

बोर्ड ने स्टूडेंट्स को एक राहत दी है। कई स्टूडेंट्स ऐसे होते हैैं जो बीमारी या किसी अन्य वाजिब कारण के चलते प्रैक्टिकल देने से रह जाते हैैं। ऐसे में बोर्ड ने स्टूडेंट वेलफेयर में 31 मार्च तक एक मौका दिया है। इससे स्टूडेंट्स का साल बर्बाद होने से बचेगा।
बलविंदर सिंह, डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर, सीबीएसई