कानपुर(ब्यूरो)। छह जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों में होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एमजेपीआरयू ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। 25 जून यानि आज से यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1541 सेंटर बनाए गए हैं। ज्ञात हो शासन की ओर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी एमजेपीआरयू को दी गई है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए शासन की ओर से दिए गए शेड्यूल के मुताबिक सभी कार्य किए हैं। कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।


शासन स्तर से हो चुकी समीक्षा
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर एमजेपीआरयू वीसी, रजिस्ट्रार, यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा स्टेट को-आर्डिनेटर कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी पहुंचे। यहां डीएम व एसएसपी के साथ प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनाए गए 1541 केंद्रों का आनलाइन रिव्यू किया गया। अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा, विशेष सचिव उच्च शिक्षा, सचिव, सभी जिलों के डीएम, एसएसपी व डीएम ने जिन्हें प्रवेश परीक्षा के लिए जिलों में नामित किया है, सभी विवि के वीसी, रजिस्ट्रार, आरएचओ समेत अन्य सभी बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए। एमजेपीआरयू के वीसी प्रो। केपी सिंह ने बताया कि बैठक में परीक्षा का रिव्यू करने के साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों का वैरिफिकेशन किया गया।


प्वाइंटर :
6,67,456 अभ्यर्थी प्रदेश में रजिस्टर्ड
1541 सेंटर्स प्रदेश में बनाए गए
75 जिलों में होगी यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
6 जुलाई को है प्रस्तावित बीएड एंट्रेंस परीक्षा