कानपुर (ब्यूरो)। शराब के नशे में गाड़ी चलाकर सैकड़ों पैसेंजर्स की जान खतरे में डालने वाले ड्राइवर्स का नशा हिरन करने की तैयारी रोडवेज ने कर ली है। रूट में अचानक कहीं भी ड्राइवर को अल्कोहल टेस्ट करने के लिए आरएम ने छह ब्रेथ एनालाइजर मशीनें मंगाई हैं। डिपार्टमेंट के टीआई मशीनें अपने साथ लेकर निकलेंगे। ये टीआई बस में ओवर लोड पैसेंजर्स, बिना टिकट की जांच करने के साथ ड्राइवर का अल्कोहल टेस्ट भी करेंगे।
हरकत में आए आफिसर्स
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने बीते दिनों रोडवेज ड्राइवर के रूट पर जाने से पहले अल्कोहल टेस्ट नहीं करने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसमें बताया था कि झकरकटी बस अड्डा, रावतपुर समेत विभिन्न डिपो में ड्राइवर का अल्कोहल टेस्ट करने के लिए ब्रेथ एनालाइजर मशीनें ही नहीं हैं। ड्राइवर रूम और बस अड््डे पर शराब की खाली बोतलों की तस्वीर भी दिखाई थी। जिसको देखने के बाद रोडवेज ऑफिसर हरकत में आए और मुख्यालय से नई ब्रेथ एनालाइजर मशीनें मुहैया कराने का प्रस्ताव भेजा है।

पैसेंजर्स की सुरक्षा का मुद्दा
झकरकटी बस अड्डा अंतर्राज्यीय बस अड््डा है। जहां यूपी के विभिन्न सिटीज के अलावा उत्तराखंड व राजस्थान के लिए बसों का संचालन होता हैं। बस में जर्नी करने वाले पैसेंजर्स की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा हैं। जिससे डिपार्टमेंट के कई ड्राइवर खिलवाड़ करते हैं। आए दिन सोशल मीडिया में बस ड्राइवर के शराब पीकर बस चलाने व फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करने के वीडियो सामने आते हैं। जिसको देखते हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने हजारों पैसेंजर्स की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था।

डिपो में भी होगा टेस्ट
रोडवेज आरएम अनिल कुमार ने बताया कि डिपो में रूटीन चेकअप में भी ड्राइवर का अल्कोहल टेस्ट किया जाता है। डिपो में ड्राइवर का अल्कोहल चेक नहीं किया जा रहा है, इस सवाल पर आरएम ने जांच कराने की बात कही थी। मामले की जांच करने पर आफिसर ने पाया कि कई डिपो में ब्रेथ एनालाइजर मशीनें खराब पड़ी हैं। लिहाजा आरएम ने छह ब्रेथ एनालाइजर मशीनों को खरीदने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था। अगले सप्ताह तक मशीनें मुहैया हो जाएंगी।