कानपुर (ब्यूरो)। कैंट में नशे में धुत कार सवार कॉन्स्टेबल ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी में बैठे 16 साल के नाबालिग की सिर से लेकर पैर तक तीन जगह से हड्डियां टूट गई और हालत गंभीर बनी हुई है। मौके से भीड़ ने कॉन्स्टेबल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन शातिर कॉन्स्टेबल समझौते का झांसा देकर थाने से भाग निकला। कैंट पुलिस ने मामले में कॉन्स्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

उल्टी दिशा से आई कार

बेकनगंज के हीरामन का पुरवा निवासी शाह आलम ने बताया कि 26 मार्च की शाम को छोटे भाई 16 साल के इकराम के साथ स्कूटी से जाजमऊ जा रहे थे। कटहरीबाग कैंट के पास उल्टी दिशा में आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में इकराम के सिर से लेकर पैर तक 3 जगह की हड्डियां फ्रैक्चर हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार सवार मौके से भागा, लेकिन अगला पहिया पंचर होने से राहगीरों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।

लोगों ने मौके पर पकड़ा

कार चला रहा वर्दीधारी पहले तो खुद को उन्नाव कोतवाली का दरोगा बताकर रौब गांठने लगा, लेकिन भीड़ ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के बाद उन्नाव कोतवाली में तैनात कुछ पुलिस कर्मी कैंट थाने पहुंचे। थाने में पीडि़त पक्ष से इलाज कराने और समझौते की बात कही और थाने से भाग निकले। पुलिसकर्मी हॉस्पिटल नहीं पहुंचे। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया, उन्नाव कोतवाली थाने में तैनात दीवान मनोज कटियार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही उसे हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी स याराना निभा रही पुलिस?

मामले में पीडि़त परिवार ने कैंट थानेदार और अफसरों पर आरोप लगाया है कि कारसवार पुलिसकर्मी से हादसा हुआ है। इसके चलते कैंट थाने की पुलिस कार्रवाई से बच रही है। पुलिस और पीडि़त दोनों को झांसा देकर आरोपी दीवान मनोज कटियार थाने से भाग निकला, लेकिन किसी भी पुलिस अफसर ने मामले का संज्ञान नहीं लिया है। फरार पुलिस कर्मी को दोबारा हिरासत में भी नहीं लिया है। पीडि़त परिवार ने बताया कि आरोपी पुलिस कर्मी और थानेदार की शिकायत सीनियर पुलिस ऑफिसर्स से करेंगे।