-एडवोकेट सौरभ भदौरिया ने ईडी के ऑफिस पहुंचकर अधिकारियों को सौंपा ब्यौरा

KANPUR : चौबेपुर में बिकरू कांड के आरोपी दुर्दात विकास दुबे और उसके खजांची जय बाजपेई की संपत्तियों की पड़ताल इनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट ने तेज कर दी है। उनकी संपत्तियों को लेकर कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं। ट्यूजडे को वकील सौरभ भदौरिया भी ईडी के ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने विकास दुबे और जय बाजपेई से जुड़ी 102 संपत्तियों का ब्यौरा ईडी के अधिकारियों को सौंपा। मालूम हो कि ईडी ने बिकरू कांड में गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और उन आरोपियों की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है।

2 हॉस्पिटल भी शामिल

जिन संपत्तियों की जानकारी अभी तक ईडी को मिली है। उसमें कल्याणपुर रोड पर स्थित 2 हॉस्पिटल, कल्याणपुर में ही स्थित एक स्कूल है। इसके अलावा बस्ती जिले में भी एक स्कूल व एक अस्पताल होने की सूचना मिली है, दोनों संपत्तियां किसी और के नाम पर हैं। जिसमें विकास और जय बाजपेई का पैसा लगा हुआ है। सौरभ भदौरिया के मुताबिक उन्होंने जिन संपत्तियों का ब्यौरा ईडी को दिया है। ईडी उन सभी की जांच कर रही है। मालूम हो कि गैंगस्टर एक्ट के तहत जय बाजपेई और उसके भाईयों की 6 संपत्तियों और वाहनों को पुलिस पहले की जब्त कर चुकी है।