कानपुर (ब्यूरो) एसआईआईसी कोर टीम के सदस्यों डा। निखिल अग्रवाल, सीईओ फाउंडेशन फार इनोवेशन एंड रिसर्च इन साइंस एंड टेक्नोलाजी (फस्र्ट), पीयूष मिश्रा, सुधा सेल्वराज और राहुल पटेल ने टिप्स दिए। इनक्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप के लिए उत्पादन की प्रक्रिया को बढ़ाने, विभिन्न चरणों में फंङ्क्षडग और कालेजों में पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के तरीके समझाए गए। राहुल पटेल ने एसआइआइसी के वेंटिलेटर प्रोजेक्ट और मिशन भारत प्रोजेक्ट की सफलता की कहानी भी बताई।


स्टूडेंट्स को मिले पुरस्कार
आरईसी एल के सीजीएम एनके मौर्य ने चुनौतियों को हल करने के लिए साहसिक कदम उठाने और नवीन परियोजनाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। निदेशक प्रो। अभय करंदीकर ने एसआइआइसी टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने इस दिशा में एक और सकारात्मक कदम उठाया है। प्रतिभागी छात्रों में से आरईसी मैनपुरी और एचबीटीयू कानपुर की तीन टीमें विजेता चुनी गईं। उन्हें नकद पुरस्कार मिलेंगे।