कानपुर (ब्यूरो)। कानपुराइट्स के लिए अच्छी खबर है। यूपीपीसीएल ने केस्को के बिजनेस प्लान में 27.75 करोड़ रुपए का इजाफा कर दिया है। अब केस्को 40 की बजाए 67.75 करोड़ रुपए से सबस्टेशंस की कैपेसिटी बढ़ाने, नए ट्रांसफार्मर लगाने, जर्जर पॉवर सप्लाई सिस्टम बदलने आदि कार्यो पर खर्च कर सकेगा। यूपीपीसीएल के चेयरमैन आशीष गोयल की अध्यक्षता में वर्चुअल हुई केस्को बोर्ड की मीटिंग में ये डिसीजन हुआ है।
केस्को किसी सबस्टेशन में पहली बार में 20 एमवीए कैपेसिटी का पॉवर ट्रांसफार्मर लगाएगा। अब तक केस्को सबस्टेशंस में 5 व 10 एमवीए के ही पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए जाते थे। इससे दादानगर उद्योग कुंज सबस्टेशन से इंडस्ट्रियल एरिया मेें स्थित फैक्ट्रीज को फुल करंट मिलेगा। ओवरलोडिंग की प्रॉब्लम से नहीं जूझना पड़ेगा।

8 सबस्टेशन की दोगुनी होगी कैपेसिटी
पहले यूपीपीसीएल ने केस्को को बिजनेस प्लान 2024-25 के कार्यो 40 करोड़ रुपए पास हुए थे। अब यह धनराशि बढ़ाकर 67.75 करोड़ रुपए कर दी है। इसमें दादा नगर उद्योग कुंज सहित 8 सबस्टेशंस की क्षमतावृद्धि शामिल हैं। इसमें हंसपुरम, महाबलीपुरम, किदवई नगर 40 दुकान, मालरोड, अफीमकोठी, केशवपुरम, जवाहरपुरम सबस्टेशन शामिल हैं। इन सभी सबस्टेशन में लगे 5 एमवीए कैपेसिटी के पॉवर ट्रांसफार्मर्स को हटाया जाएगा। इनकी जगह दोगुनी कैपेसिटी यानि 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। कुल मिलाकर क्षमतावृद्धि किए जाने का सीधा फायदा इन सबस्टेशंस से जुड़े एक लाख से अधिक कन्ज्यूमर्स को मिलेगा।

10 सबस्टेशनों का जर्जर सिस्टम बदलेगा
आठ सबस्टेशंस की कैपेसिटी बढ़ाने के साथ 10 अन्य का जर्जर पॉवर सप्लाई सिस्टम भी बदला जाएगा। इसमें नवाबगंज, सर्वोदय नगर, आरटीओ, नमक फैक्ट्री, कल्याणपुर, गंगाबैराज आदि सबस्टेशन है। इनमें जर्जर वैक्यूम सर्किट ब्रेकर, करंट व पोटेंशियल ट्रांसफार्मर आदि बदले जाएंगे। जिससे लोगों को पॉवर ट्रिपिंग की समस्या का सामना न करना पड़े। कांटीन्यूस पॉवर सप्लाई मिल सके।

जर्जर कंडक्टर भी बदलेंगे
इसके अलावा ओवरलोडिंग की समस्या हल करने के लिए विभिन्न एरिया में 126 नए डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। 8 ट्रांसफार्मर्स की क्षमतावृद्धि भी की जाएगी। यही नहीं 9.2 करोड़ रुपए 11 व 11 केवी जर्जर कंडक्टर व एबी केबिल बदली जाएगी। नए फीडर व सर्किट बनाए जाएंगे। जर्जर एलटी लाइने बदलने व सर्किट बनाने आदि कायो4 पर 3 करोड़ रूपए खर्च होंगे।

यूपीपीसीएल के चेयरमैन की हुई केस्को बोर्ड की मीटिंग 67.75 करोड़ रुपए का बिजनेस प्लान पास हुआ है। पहले बिजनेस प्लान के लिए 40 करोड़ रुपए मिले थे। पास हुए कार्यो को कराने के लिए जल्द ही टेंडर कॉल किए जाएंगे।
-- श्रीकांत रंगीला, मीडिया प्रभारी केस्को

-- 40 करोड़ रुपए पहले बिजनेस प्लान 2024-25 के लिए पास हुए थे
--67.75 करोड़ रु। यूपीपीसीएल ने बिजनेस प्लान में पास किए
-- 9.93 करोड़ रुपए से होगी 8 सबस्टेशन की क्षमतावृद्धि
-- 7 सबस्टेशन में 5 की 10 एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर लगेंगे
-- 1 सबस्टेशन में 20 एमवीए का पॉवर ट्रांसफार्मर लगेगा
--3.47 करोड़ रुपए से 10 सबस्टेशन का जर्जर सिस्टम बदलेगा
--126 नए डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर विभिन्न मोहल्लों में लगेंगे
-- 8 डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि होगी
-- 6 करोड़ रुपए से 33 केवी नई लाइन बिछेगी व जर्जर बदलेंगी
--3.2 करोड़ रुपए से 11 केवी की लाइनों का बाईफरगेशन व अन्य काम होगा
-- 3 करोड़ रुपए नए एलटी सर्किट पर बनाने पर खर्च होंगे
--5.25 करोड़ रुपए केस्को के बिलिंग सिस्टम सहित आईटी के वर्क होंगे