कानपुर (ब्यूरो)। होली के त्योहार में लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग होने की वजह से आईआरसीटीसी ने 20 मार्च से एक अप्रैल तक ट्रेन में एग्जीक्यूटिव व चेयरकार का एक-एक एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। जिससे पैसेंजर्स को ट्रेन में आसानी से कंफर्म टिकट उपलब्ध हो सके। आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए 20 मार्च से एक अप्रैल तक ट्रेन में दो एक्स्ट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। तेजस एक्सप्रेस ट्यूजडे को छोड़ डेली चलती है।

हावड़ा-खातीपुरा वन-वे होली स्पेशल
प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ रागनी सिंह ने बताया कि पैसेंजर्स की सुविधा के लिए हावड़ा-खातीपुरा वन-वे होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। हावड़ा से ट्रेन नंबर 03007 सैटरडे 23 मार्च को दोपहर 3.30 बजे चलेगी। ट्रेन दुर्गापुर, चितरंजन, मधुपुर, पटना, दानापुर, बक्सर, प्रयागराज होते हुए कानपुर में दूसरे दिन सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन खातीपुरा शाम 5 बजे पहुंचगी।