जिम्मेदारी निभाते हुए सो गए मौत की नींद

>KANPUR : लाल्हेपुर से 14 और ईश्वरीगंज के 4 अर्थियां एक साथ उठीं। 18 लोगों की मौत ने आसपास के कई गांवो को झकझोर कर रख दिया है। हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी की जिम्मेदारी निभाते हुए मौत की नींद सो गए। कई परिवारों के पास तो अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसे में जिला प्रशासन ने बिठूर स्थित गंगा घाट पर सभी 18 शवों के अंतिम संस्कार की पूरी जिम्मेदारी ली। इस बीच एडीएम और क्षेत्रीय विधायक सहित तहसीलदार, कानून गो और लेखपाल भी मौके पर पहुंचे। गमगीन ग्रामीण कई बार आक्रोशित हुए, लेकिन उनको समझा-बुझाकर मना ि1लया गया।

चार लाख मुआवजा और किसान बीमा से 5 लाख

मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक 4 लाख रुपये तत्काल प्रभाव से मिलेंगे। जिसमें दो लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और दो लाख मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे। वहीं जिन मृतकों का किसान बीमा होगा उन्हें 5 लाख की सहायता राशि किसान बीमा से भी मिलेगी। मुआवजे को लेकर शवों को रख कर काफी देर तक ग्रामीण आक्रोशित रहे।