कानपुर (ब्यूरो) जाजमऊ के संजय नगर निवासी राम प्रसाद रविवार को सनिगवां कांशीराम कॉलोनी निवासी पत्नी सुनीता और बेटी शालू के साथ गए थे। ई-रिक्शा से घर लौटते वक्त भाभा नगर गेट के पास सामने से स्कूटी सवार को टक्कर मार कर भाग रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में राम प्रसाद की 3 साल की बेटी शालू और पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। इलाज के दौरान बेटी शालू की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी का आईसीयू में इलाज चल रहा है।

अन्ना चौराहे पर लगाया जाम
बेटी की मौत से आक्रोशित परिवार के लोग, रिश्तेदार और इलाके के सैकड़ों लोग मंगलवार को सनिगवां अन्ना चौराहा पर आ गए। बेटी की मौत और महिला के इलाज के लिए मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी और हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही चकेरी थाना प्रभारी अंजन सिंह और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे।

मदद का दिया भरोसा
पीडि़त राम प्रसाद ने बताया कि हादसे में उनकी बेटी की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पत्नी का इलाज कराने के लिए रुपए नहीं हैं। अगर पत्नी को बेहतर इलाज नहीं मिला तो उन्हें भी बचाना मुश्किल हो जाएगा। मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी और चकेरी थाना प्रभारी ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया है।